Ravan Dahan: कोरोना संकट के बीच दशहरे (Dussehra) का त्योहार सामने है। लेकिन महामारी के चलते ये त्योहार भी फीका रहने वाला है। ऐसे में जयपुर वासियों ने इस मौके पर रावण के साथ कोरोना के पुतले (Dussehra Corona Putla) जलाने का मन बनाया है। मतलब प्रतीकात्मक रूप से होगा कोरोना रूपी राक्षस का होगा खात्मा?
#RavanDahan #Dusshera2020 #CoronaDahan